आजकल
न्यूज़ चैनल्स और वेबसाइट्स किस तरह गलत सूचनाएं परोसते हैं, उसका एक उदाहरण आजतक की इस रिपोर्टिंग में देख सकते हैं। आजतक की वेबसाइट
पर लगाई गई यह रिपोर्ट जिस एंकर अर्पिता तिवारी की कथित आत्महत्या की घटना से
जुड़ी हुई है, उसका टी.वी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से कोई
संबंध नहीं है। अर्पिता की बहन का नाम भी श्वेता तिवारी ज़रूर है, जो इस घटना में न्याय के लिए मुखर संघर्ष कर रही हैं।
लेकिन
सिर्फ इस नाम के आधार पर पूरी रिपोर्टिंग इस तरह कर दी गई है कि यह बिग बॉस विनर
और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बहन की आत्महत्या का मामला हो। यानि कि पूरी
मानसिकता मसाला इकट्ठा करने की थी और इस चक्कर में तथ्यों की पुष्टि करने की भी
ज़रूरत नहीं समझी गई!
मैं
सिर्फ इस तरफ संकेत करना चाहती हूं कि इस तरह की गलत रिपोर्टिंग कई संवेदनशील
मसलों पर भी की जाती है और अधिकतर लोग उसी को सच मान बैठते हैं। आजतक जैसे न्यूज़
चैनलों का तो यह धंधा ही है। इसलिए आंख मूंदकर विश्वास करने की बजाय हमें सावधानी
बरतने की ज़रूरत है।

No comments:
Post a Comment