पिछले
दिनों यह खबर चर्चा में रही कि पार्श्व गायक अरिजीत सिंह ने अपनी फेसबुक वाल पर
सलमान खान से किसी पुरानी ‘गलती’ की माफ़ी मांगते हुए ‘सुल्तान’ में उनके गाये गाने
को न हटाने की गुज़ारिश की थी । ख़बरों के मुताबिक एक घंटे बाद ही अरिजीत सिंह ने
अपना यह पोस्ट डिलीट भी कर लिया था । लेकिन तब तक यह बहुत लोगों तक पहुँच चुका था
। सलमान खान की अरिजीत से नाराजगी को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो चुके थे ।
थोड़ी देर बाद यह खबर भी आने लगी कि लगभग दो साल पहले के एक अवार्ड फंक्शन में कुछ
ऐसा घटा था, जिससे सलमान खान अरिजीत सिंह से ख़फा चल रहे थे ।
एनडीटीवी
ने अरिजित सिंह के एक साक्षात्कार के हवाले से इस मसले पर अपनी वेबसाइट पर एक
पोस्ट लगायी है । इस पोस्ट में बताया गया है कि अरिजीत सिंह ने इस साक्षात्कार में
उस घटना का खुलासा किया है, जिसके लिए अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उन्होंने
माफी मांगी थी । अरिजीत के अनुसार अपनी कुछ व्यस्तताओं और फंक्शन में पहुँचने के
अचानक से लिये गये फैसले की वजह से नवम्बर’2014 के स्टार गिल्ड अवार्ड फंक्शन में
वे साधारण कपड़ों और चप्पल में ही पहुँच गये थे । थकावट की वजह से वे अपनी कुर्सी
पर ही सो भी गये थे । अवार्ड के लिए उनका नाम पुकारे जाने पर उन्हें किसी ने जगाया
। अरिजीत ने बताया कि कैमरे का फोकस उनकी चप्पलों और पर कपड़ों पर था । स्टेज पर
पहुँचते ही सलमान ने उनसे पूछा कि- ‘सो गये थे?’
मजाकिया जवाब देते हुए अरिजीत ने कहा कि-‘आप लोगों ने सुला दिया था
यार ।’ यही बात सलमान को बुरी लग गयी । इसका एहसास अरिजीत को भी हुआ और जाते-जाते
उन्होंने सलमान के कान में सॉरी भी कहा । लेकिन शायद उनकी सॉरी कबूल नहीं हुई ।
इसके बाद की ट्रेजडी बकौल अरिजीत यह रही कि संगीतनिर्देशकों के साथ रिकार्ड हो
चुके उनके गाने, सलमान की बड़ी बजट वाली फिल्मों ‘किक’ और ‘बजरंगी भाईजान’ में शामिल नहीं किये गए । इस बीच वे लगातार
सलमान खान से माफी मांगने का प्रयास करते रहे लेकिन उन्हें सलमान खान से कभी कोई
जवाब नहीं मिला । हाल ही में अरिजीत को जब यह खबर मिली कि ‘सुल्तान’ के लिए
रिकार्ड किये गये उनके गाने को भी सलमान सिनेमा में शामिल नहीं करना चाहते हैं, तब
उनके मन में फेसबुक पर सलमान से सरेआम माफी मांगकर ‘सुल्तान’ से उनके गाये गीत को
नहीं हटाने की गुजारिश करने का ख्याल आया ।
अरिजीत
का कहना है कि वे चाहते हैं कि उनके पास सलमान के लिए गाया कम से कम एक गाना जरूर
हो । लेकिन यही असलियत हो, जरूरी नहीं । सलमान खान हिन्दी फिल्म उद्योग का एक
रसूखदार नाम है । उनकी पहचान और प्रभाव की जड़ें इस उद्योग में काफी मजबूत और गहरी
हैं । इसलिए सलमान की नाराजगी किसी नये
गायक को बेरोजगारी की ओर धकेल देने के लिए काफी है । सलमान जिससे नाराज हों, उन्हें पनाह देकर
उनकी नाराजगी मोल लेने की गुस्ताख़ी करने वाले लोग हिन्दी सिनेमा उद्योग में गिने
चुने ही हो सकते हैं । अरिजीत की ही बातों
से लगता है कि पिछले लगभग दो सालों से वे एक तरह के डर और एक अपराधबोध के साथ जी
रहे हैं । करियर के तबाह हो जाने का भय ही
अरिजीत को बार-बार अपने स्वाभिमान को ताक पर रखकर सलमान से माफ़ी मांगने पर मजबूर
कर रहा है । यह महज संयोग नहीं हो सकता कि इस अवधि में उनके खाते में गाने बहुत कम
आये हैं ।
किसी
एक व्यक्ति या समूह का अथवा कुछ व्यक्तियों या कुछ समूहों का किसी भी क्षेत्र में
बहुत अधिक प्रभावशाली हो जाना अक्सर दुर्भाग्यपूर्ण होता है । यह कमोबेश हर जगह देखने को मिल जाता है । पत्रकारिता
साहित्य व कला की दुनिया में भी । हिन्दी
सिनेमा इसका अपवाद नहीं है ।
अरिजीत-सलमान
प्रसंग से गुजरते हुए मुझे चेख़व की कहानी ‘एक क्लर्क की मौत’ का स्मरण होता रहा ।
हालांकि दोनों प्रसंगों में कुछ फर्क है ।
चेख़व की कहानी के क्लर्क को ऐसा लगता है, कि उसके एक बड़े अफसर अनजाने में उससे
हुई गलती से नाराज़ हो गये हैं । इस काल्पनिक अपराधबोध, भय और चिंता से उसकी जिंदगी
तबाह हो जाती है, जबकि अरिजीत सिंह यह जानते हैं, कि सलमान खान उनसे खफ़ा हैं, और
यह भी कि यह उनकी कल्पना नहीं है !!
________________________
Salman Khan, Arijit Singh, Controversy, Bollywood, Playback singer, Dominancy in Bollywood, Anton Chekhov, Death of Clerk
No comments:
Post a Comment