Wednesday 8 February 2017

जन्मदिन पर : जगजीत सिंह से जुड़े कुछ प्रसंग

_________________
जगजीत सिंह और ‘बिरहा दा सुल्तान’*
_________________
पंजाबी कवि शिव कुमार बटालवी से शिमला में हुई एक मुलाकात के बाद से जगजीत सिंह के मन में यह इच्छा बनी रही कि काश उन्हें कभी बटालवी की कविताओं को गाने का मौका मिलता!
अपने कुछ शुरूआती ऑडियो रिकार्ड्स की अपार सफलता के बाद उन्होंने एचएमवी के समक्ष इसका प्रस्ताव रखा । 1978 में बटालवी की कुछ कविताओं का रिकॉर्ड जगजीत सिंह की आवाज़ में हमारे सामने आया । इसका नाम था बिरहा दा सुल्तान । मेरे खयाल से यह पंजाब के दो महान शिखरों की जुगलबंदी है । इसे संयोग ही कहेंगे कि बटालवी को बिरहा दा सुल्तानअमृता प्रीतम ने कहा था, और जगजीत के इस एल्बम का कवर अमृता से बेइंतिहा मोहब्बत करने वाले इमरोज़ ने तैयार किया था ।
_________________
जगजीत की गायकी निदा के लिए अल्लाह की आवाज़ थी*
_________________


मशहूर गीतकार निदा फ़ाज़ली जगजीत सिंह की गायकी को बहुत पसंद करते थे । वे उनके बड़े मुरीद थे । जगजीत सिंह के गुज़र जाने के बाद उन्होंने एक बार अपनी भावना इस तरह व्यक्त की थी– “लता मंगेशकर ने एक बार कहा था कि पाकिस्तान में एक गला ऐसा है, जिसमें मेरे भगवान का निवास होता है, उसका नाम मेहंदी हसन है । मैं उन्हीं के अल्फाज़ बदल कर यूँ कहूँगा कि पैरी रोड के पुष्पमिलान के दूसरी मंज़िल पर एक गला था, जिसमें मेरे अल्लाह की आवाज़ गूंजती थी, मेरे अल्लाह की अजान गूंजती थी और उसका नाम जगजीत सिंह था
निदा फाज़ली के लिखे कई गीतों को जगजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी थी । फिल्म सरफ़रोशका बेहद लोकप्रिय गीत होशवालों को ख़बर क्या बेख़ुदी क्या चीज़ है’ इन दोनों महान हस्तियों के जादुई असर वाले तालमेल का उत्कृष्ट उदाहरण है । इसे इत्तेफाक़ ही कहेंगे, कि आज ही के दिन (08.02.1941) जगजीत सिंह का जन्म हुआ था, और पिछले साल आज ही के दिन (08.02.2016) निदा फ़ाज़ली ने इस संसार को विदा कहा था । 

[*दोनों ही प्रसंग का संदर्भ : राज्य सभा टीवी के एक कार्यक्रम ‘विरासत’ का  जगजीत सिंह पर केन्द्रित पाँच भागों में प्रस्तुत विडियो श्रृंखला ]

#Jagjeet singh, Shiv Kumar Batalavi, Birha Da Sultan, Amrita Pritam, Imroz, Nida Fazli, Virasat, Rajyasabha TV, Jagjeet singh Birthday, Voice of God, Nida Fazli death Anniversary, Hosh Walon Ko Khabar kya

No comments:

Post a Comment