![]() |
05.06.2017 को शाम 8;30 बजे के लगभग अमेजन की वेबसाइट
से लिये गये स्क्रीनशॉट्स का कोलाज
|
बाज़ार इतना ताक़तवर हो गया है, कि एक दिन फिर से वह ऐसा दौर ले आएगा जब मनुष्य बेचे जाएँगे। हैसियत वाले
खरीददारों के लिए पहले की तुलना में अधिक सुविधाजनक यह होगा कि ऑनलाइन उनका एक
क्लिक ही काफी होगा।
उसी
बाजार की ताक़त हम आप मिल कर बढ़ाते जा रहे हैं। कोई विकल्प ही नहीं सूझ रहा। नहीं
तो सोचिए कि जिस अमेज़न (Amazon) नामक ऑनलाइन बाजार ने पूरी स्त्रीजाति की
गरिमा को सिगरेट की राख रगड़ने और झाड़ने लायक समझा है, वह
ख़ुद अपनी वेबसाइट पर दर्ज़ और सोशल मीडिया पर जताए जा रहे विरोध, 'बीबीसी', 'द वायर' सरीखी कई मीडिया
संस्थाओं की आपत्ति के बावज़ूद उस आपत्तिजनक एशट्रे को विक्रय के लिए प्रदर्शित
सूची से क्यों नहीं हटा रहा?
पता
नहीं लोगों का ध्यान इस तरफ कितना गया है कि उस एशट्रे की कीमत को कंपनी लगातार
थोड़ा-थोड़ा कम करती जा रही है। मतलब साफ है, विरोध होता
रहेगा और कंपनी इसे अधिक से अधिक लोगों तक बेचने का काम जारी रखेगी। संभव है स्टॉक
खत्म होने पर (जो तेजी से हो रहा होगा।) कंपनी माफ़ी भी मांग ले। डिस्प्ले तो हट ही
जाएगा।
अब
सोचिए कैसा दुष्चक्र है, हमारा विरोध भी उनका विज्ञापन बनता जा रहा है। इस
दुष्चक्र से निजात कैसे मिलेगी। हम अपनी ही सुविधा के बहाने गहरे फँसते चले जा रहे
हैं। मत भूलिए कि हम-आप जैसे साधारण रोजगार, नौकरीपेशा या
मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले चमकते हुए चेहरे वाले लोग भी मामूली औकात
के लोग हैं। हमारे ही बीच हमें एशट्रे समझने वाले लोग हैं और मजे से जी रहे हैं।
बाजार अभी उन्हें प्रतीकात्मक नग्न स्त्री एशट्रे के बतौर पेश कर रहा है। कल क्या
होगा, यदि सोचने का अवकाश निकाल सकें तो सोचिए।
हम
हत्यारों की रौशनी का इस्तेमाल अपनी चमक-दमक के लिए पूरी ठसक के साथ करते जा रहे
हैं। हम उन्हीं की भाषा और उन्हीं के लहजे में उन्हीं की रटाई तथाकथित आधुनिक और
प्रगतिशील बातें करते हैं। हमने सोचने का काम स्थगित कर रखा है!
No comments:
Post a Comment