कुछ
देखने लायक फ़िल्में कब आती हैं,और आकर चली
जाती हैं, भनक तक नहीं लग पाती! फिर कभी यूँ ही भूले- भटके
इन्टरनेट पर आपको वो फिल्म दिख जाए, और देखने के बाद लगे कि
यह तो एक ज़रूरी फ़िल्म है । ऐसा मेरे साथ कई बार हुआ है ।
17
फरवरी 2017 को रिलीज़ हुई ‘इरादा’ एक ऐसी ही फ़िल्म है । कैमिकल फैक्टरियों से निकलने वाले खतरनाक कचरों को
रिवर्स बोरिंग के माध्यम से ज़मीन में ही दबा देने के दुष्परिणामों को इस फिल्म के
केन्द्र में रख कर दिखाया गया है । इससे आस-पास के इलाके में भूमिगत जल, फसलों के इसके प्रभाव में आने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी फैलती चली
जाती है । फ़ायदे के लिए सत्ता और व्यापारियों की गठजोड़ से इस तरह के काम धड़ल्ले
से होते हैं, यह भी इस फ़िल्म में दिखाया गया है ।
इस
फ़िल्म में बाकी क्या है, वह पोस्ट पढ़कर नहीं,
इसे देखकर जानना चाहिए । इसमें नसीरुद्दीन शाह, दिव्या दत्ता, अरशद वारसी, सागरिका
घटगे सहित कई मंझे हुए कलाकार हैं । निर्देशक अपर्णा सिंह ने अच्छे इरादे से एक
अच्छी फ़िल्म बनाई है ।
#Iraada
#17february2017 #HindiMovie #WaterPollution
No comments:
Post a Comment