बिहार
के कटिहार जिले में एसपी और डीएम की फेयरवेल पार्टी में 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गीत गाते, झूमते डीएम के साथ गलबहियां किए एसपी के द्वारा ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग
करने का एक वीडियो सामने आया है। जब सार्वजनिक उत्सवों में गैर कानूनी हवाई
फायरिंग की वजह से लगातार निर्दोष लोगों की जानें जा रही हैं, तब कानून व्यवस्था का जिम्मा उठाने वाले एक पुलिस अधिकारी का ऐसा आचरण और
जिलाधिकारी का इस आचरण से अप्रभावित रहना, दोनों ही दुखद और
शर्मनाक ही नहीं ताकत के नशे में किये गये बेहद गंभीर अपराध हैं।
यदि
इसके बाद इन अधिकारियों के सस्पेंशन का ऑर्डर आता है तो वह काफी नहीं है। इन
अधिकारियों का टर्मिनेशन होना चाहिए और कम से कम एसपी को तो सलाखों के पीछे होना
चाहिए। इन अधिकारियों ने साबित किया है कि यह अपने पदों को संभालने के कत्तई योग्य
नहीं हैं। यदि इनपर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो समाज में इस घटना का नकारात्मक असर
पड़ेगा। उत्सवों में हवाई फायरिंग करने वाले प्रोत्साहित होंगे और निर्दोष लोगों
की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेगा!!
[नोट : आजकल
मीडिया में इस तरह की फायरिंग को 'हर्ष फायरिंग' कहने का चलन चल निकला है! यह भाषा से लेकर विचार के स्तर तक भारी
दिवालियेपन को दिखाता है। इससे भी बाहर आने की सख्त ज़रूरत है।]
No comments:
Post a Comment