Thursday, 20 October 2016

बाज़ार में चाय वाला

पिछले दिनों पाकिस्तान के इस्लामाबाद में चाय की दुकान पर काम करने वाले एक लड़के अरशद खान की तस्वीर किसी स्थानीय फोटोग्राफर ने एक सोशल साइट पर डाली और वह वायरल हो गयी । एक चाय बेचने वाले की नीली सहमी आँखों वाली खूबसूरती लोगों को भा गयी । कहा गया कि पाकिस्तान की युवतियां उसकी ‘दीवानी’ हो गयीं । सोशल मीडिया पर उसके खूब चर्चे हो रहे हैं । मेरे खयाल से इसकी दो वज़हे हैं । एक तो यह कि एक चाय बेचने वाले की शक्ल और सूरत अच्छी हो सकती है, शायद यह लोगों की कल्पनाओं से बाहर का विषय हो गया है । यह इस ओर इशारा करता है कि लोग जमीनी हक़ीकत से लगातार दूर होते जा रहे हैं और लोगों ने अपनी एक आभासी दुनिया बुन ली है । आर्थिक पिछड़ापन और सुंदरता ऐसे लोगों को परस्पर विरोधी पहलू लगते हैं । दूसरी वज़ह है, सोशल मीडिया की भेड़ धसान । यह ट्रेंड करवाने वाले लोग कौन हैं, हम नहीं जानते, लेकिन ट्रेंड हो रही चीजों की खबरे आती हैं और फिर बाकी लोग उसे लगातार ट्रेंड करवाने में जुट जाते हैं । चाय वाले की खूबसूरती पर हो रहे चर्चों के और भी कई छुपे पहलुओं पर बात की जा सकती है, लेकिन फिलहाल इसे रहने देते हैं ।
इतना तय है कि सोशल मीडिया हमारे समय की बड़ी ताकत बन कर उभर चुका है । उस लड़के पर एक प्रतिष्ठित अमेरिकन वेबसाइट ने स्टोरी की और फिर कई और स्टोरीज उसपर की गयीं । एनडीटीवी की एक खबर के अनुसार एक स्थानीय टीवी चैनल से बात करते हुए अरशद ने बताया कि एक दिन में मिली यह प्रसिद्धि उसे अच्छी तो लगती है , लेकिन वह अपने काम के समय लोगों के जमा हो जाने और अपने फोटो खींचे जाने से इसलिए चिढ़ा हुआ है, क्योंकि इस सब से उसके काम में खलल पड़ता है । बीबीसी की एक खबर के अनुसार उसके चाचा भी अचानक उसे मिल रही तवज्जो से चिंतित हैं । अरशद का सत्रह भाई-बहनों सहित, बहुत बड़ा परिवार है और इसलिए उसकी ज़िम्मेदारी भी बड़ी है ।
नयी खबर यह आई है कि उसे मॉडलिंग असाइनमेंट मिलने शुरू हो गये हैं । बाज़ार को अच्छी तरह पता होता है कि उसे क्या भुनाना है । चाय वाला चाय की दुकान से अब बाज़ार में आ गया है । अब तक उसकी मेहनत उसका सहारा थी । अब उसकी किस्मत कि वह आगे बढ़ जाए या फिर से कहीं गुम हो जाए । बाज़ार निर्मम होता है । वह मुनाफे के लिए किसी का भी इस्तेमाल करना बखूबी जानता है और इस्तेमाल करके फेंकना भी !! संभव है कि अरशद बाजार की प्रकृति के साथ तालमेल बिठा ले या यह भी हो सकता कि वह तबाह हो जाए । यह भी हो सकता है कि इस्लामाबाद के इतवारी बाज़ार में वह फिर से चाय बेचता हुआ नज़र आए । एक कठोर सच यह भी है कि बाज़ार ही नहीं वे लोग भी किसी के सगे नहीं होते जो सोशल मीडिया के बनते-बहते ट्रेंड में हाथ धोने के आदि होते हैं ।

# Pakistani Chai Wala, Arshad, Social Media Viral, Modeling

No comments:

Post a Comment