Thursday 22 December 2016

हिन्दी सिनेमा के लिए अबतक अजनबी रामानुजन

हमारे देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन (22.12.1887-26.04.1920) को हिन्दी सिनेमा ने अब तक अपना विषय बनाने के लायक नहीं समझा है! 2014 में उन पर केन्द्रित एक तमिल फिल्म रामानुजनबनाई गयी जिसे ज्ञान राजशेखरन ने लिखा और निर्देशित किया है । 2015 में उनपर एक ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्म बनी, जो 1991 में राबर्ट केनिगल द्वारा लिखी गई उनकी जीवनी- द मैन हू न्यू इनफिनिटीके आधार पर इसी नाम से बनायी गयी।
रामानुजन की तीक्ष्ण प्रतिभा का जितना उपयोग हो सकता था वह उनकी अभावग्रस्त पृष्ठभूमि और ब्रिटिशकालीन भारत की शिक्षाव्यवस्था की वजह से नहीं हो सका । उनकी आयु मात्र तीन दशक की नहीं होती यदि हालात उन्हें मौत तक नहीं धकेलते । रामानुजन का जीवन संघर्षों से भरा रहा । आज हम ब्रिटिश भारत में नहीं हैं । लेकिन आज भी प्रतिभाएँ हालात की वजह से नष्ट हो रही हैं, उनका उचित उपयोग नहीं हो रहा है। उनकी परवाह नहीं की जा रही है ।
आज भी हिन्दी सिनेमा उद्योग कुछ अपवादों के रहते हुए भी हमारे देश की मृत चेतना का सटीक प्रतिबिम्ब (Reflection) है!

रामानुजन पर बनी तमिल फिल्म का ट्रेलर


'द मैन हू न्यू इनफिनिटी' का ट्रेलर


#Ramanujan, The Man Who Knew Infinity, Tamil Films, English Films, Hindi Cinema, Gnana Rajasekaran, Robert Kanigel 

No comments:

Post a Comment