Tuesday 6 December 2016

जयललिता के निधन पर

जयललिता(24.02.1948-05.12.2016) के नेतृत्व वाली सरकार ने कई ऐसी योजनायें बनाई, जिनका आम जनता से सरोकार था, जो लोक-लुभावनी थी, इसके बावज़ूद जयललिता का राजनितिक व्यक्तित्व अनुकरणीय नहीं है, इसमें बहुत ख़ामिया हैं ।
जयललिता का जो पक्ष मुझे सबसे महत्वपूर्ण और सबसे अधिक प्रभावशाली लगता है वह है एक नाज़ुक लड़की से सफल अभिनेत्री और एक मजबूत राजनेता तक का सफ़र । तमिलनाडु के राजनैतिक इतिहास में ही नहीं भारत के राजनैतिक इतिहास में भी उनकी उपेक्षा करना संभव नहीं होगा ।

कम लोगों को पता होगा कि हिंदी विरोधी आन्दोलनों का केंद्र रहे तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को हिंदी फ़िल्में और हिंदी गीत व्यक्तिगत रूप से बहुत पसंद थे । सिम्मी ग्रेवाल द्वारा लिये गये उनके एक इंटरव्यू का छोटा सा अंश -


सिम्मी ग्रेवाल द्वारा जयललिता से लिए गए इंटरव्यू  के विडियो का लिंक (भाग-1):  https://www.youtube.com/watch?v=DzqLo_1SPZg

सिम्मी ग्रेवाल द्वारा जयललिता से लिए गए इंटरव्यू  के विडियो का लिंक (भाग-2): https://www.youtube.com/watch?v=Cf2bU9xD-3E


        [पुनश्च : बतौर नायिका जयललिता ने एक हिट हिंदी फिल्म 'इज्ज़त' (1968) में मुख्य भूमिका निभाई थी । इस फिल्म में उनपर फिल्माया गया डांस आज भी लोकप्रिय है ।] 

# Jayalalitha, Jaylalita, Female Politician of India, Tamilnadu, Actress of Tamil and Hindi films, Jayalalitha loves hindi film songs

No comments:

Post a Comment