Thursday, 14 December 2017

नीरज वोरा का निधन!

नीरज वोरा को हम सब ने बतौर हास्य अभिनेता किसी न किसी फिल्म में ज़रूर देखा होगा और स्क्रीन पर उन्हें देखकर हम सब के चेहरे पर एक मुस्कान ज़रूर तैरी होगी। अभिनय के इतर उन्होंने कुछ हिंदी फिल्मों का निर्देशन और पटकथा लेखन भी किया है। नीरज को पिछले साल अक्टूबर में हार्ट अटैक के साथ ब्रेन स्ट्रोक भी हुआ था, तभी से वे कोमा में थे। उनके परिवार में कोई भी नहीं है। उनकी पत्नी का देहांत बहुत पहले हो चुका था, उनकी कोई संतान नहीं थी, सिर्फ एक माँ थी, उनका देहांत भी 2014 में ही हो गया था।
कोमा में जाने के बाद से उनके मित्र निर्माता-निर्देशक फिरोज़ नाडियाडवाला ही उनकी देख-रेख कर रहे थे। जुहू में अपने विला के एक कमरे को उन्होंने नीरज के लिए हॉस्पिटल की शक्ल में परिवर्तित कर दिया था और उनका ख़ास ध्यान रखने के लिए एक नर्स, एक वार्ड बॉय और एक कुक भी रखा था। कहा जाता है कि वे जल्दी ठीक हो सकें, कोमा से बाहर आ सकें, इसके लिए फ़िरोज़ ने नीरज के कमरे में उनकी फिल्मों 'रंगीला', 'खिलाड़ी 420', 'हेरा फेरी', 'गोलमाल' आदि के पोस्टर लगा दिए थे और उनके कमरे में उनकी फ़िल्में चलती रहती थी, ताकि वे जल्दी ठीक हो सकें। लेकिन दुर्भाग्यवश लगभग एक वर्ष तक कोमा में रहने के बाद आज सुबह नीरज का देहांत हो गया। वे महज़ 54 साल के थे।

फ़िरोज़ ने नीरज के प्रति अपने मित्रता धर्म का जिस धैर्य और निष्ठा से निर्वाह किया, वह एक मिसाल है। कोमा में गये किसी मरीज की ऐसी देखभाल अक्सर निकटतम परिजन भी नहीं कर पाते!
नीरज को श्रद्धांजलि। वे फिल्मों में किये अपने मनोरंजक अभिनय के माध्यम से लोगों के बीच हमेशा मौजूद रहेंगे।
#NeerajVora #SureshNadiyadwala #DeathOfNeerajVora

No comments:

Post a Comment