Wednesday, 28 February 2018

होली के नाम पर होने वाली बुरी हरकतों का बुरा मानना ज़रूरी है !

दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने होली की आड़ में अपने ऊपर वीर्य से भरा हुआ गुब्बारा फेंके जाने की जिस घटना को सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया है, वह बेहद भयावह है और उसे बहुत ही गंभीरता से लिये जाने की ज़रूरत है। इसकी जांच की जानी चाहिए और इसके ज़िम्मेदारों को आईडेंटिफाई करके उनपर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि नज़ीर बन सके! यह किसी अन्य यौन हमले से अलग नहीं है।
होली के नाम पर इस तरह की घिनौनी हरकत ही नहीं, अपरिचितों के ऊपर आपको पानी के गुब्बारे, पानी की बौछार, रंग-गुलाल कुछ भी फेंकने का हक नहीं है। इसी तरह होली की आड़ लेकर आपको अपने परिचितों के (या किसी के भी) उनकी अनिच्छा या विरोध के बावजूद शरीर टटोलने और अन्य शारीरिक दुर्व्यवहार करने का लाइसेंस नहीं मिल जाता!
इस तरह की सारी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अलग से कड़े गाइडलाइंस जारी किये जाने की ज़रूरत है और इसके साथ ही कड़ी निगरानी और‌ तत्वरित न्याय उपलब्ध कराने की ज़रूरत है। होली के नाम पर जिन बातों का ज़िक्र यहां हुआ है वह सब यौन उत्पीड़न के दायरे में आता है और यह बात सबको अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए।
कुछ वर्ष पहले जब मैं दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ती थी, तब कथित तौर पर विश्वविद्यालय की एक शिक्षिका के ऊपर आर्टस फैकल्टी में कुछ लड़कों ने पानी से भरे गुब्बारे फैंके थे और शिक्षिका के विरोध किये जाने पर उनके साथ बदतमीज़ी की गई थी। इसके बाद शिक्षिका ने एक एफआईआर दर्ज करवायी थी। इस मामले में अबतक न्याय सुनिश्चित हो सका है या नहीं यह मुझे नहीं पता, लेकिन इतना ज़रूर पता चला कि जब उन लड़कों को कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़े तो वे यह दलील देते हुए पाए गए कि उनका गुब्बारा फेंकना होली की सद्भावना से प्रेरित था!!
यदि होली की सद्भावना ऐसी होती है, तो इस सद्भावना को अपने पृष्ठ स्थान में डालिए और दफा हो जाईए। होली को सद्भावना का पर्व बनाए रखने के लिए यह बेहद ज़रूरी है कि जिन बातों को बुरा मानना चाहिए उनको प्रर्याप्त कड़ाई से बुरा माना जाए!

No comments:

Post a Comment