Wednesday, 7 June 2017

शाश्वत प्रश्नों के उत्तर तलाशती फिल्म

आप कुछ बेहतर और सार्थक देखने की इच्छा रखते हों तो आनंद गाँधी की फिल्म शिप ऑफ़ थीसियसज़रूर देखें । आनंद गाँधी बेहद प्रतिभाशाली युवा फिल्मकार हैं । शिप ऑफ़ थीसियसउनकी पहली फीचर फिल्म है, जो 2013 में रिलीज़ हुई थी । उनकी इस पहली ही फिल्म से उनके नज़रिए, उनकी सोच और कला की उनकी गहरी समझ का पता चलता है ।
इस फिल्म में अस्तित्व की खोज, जीवन क्या है, जीवन क्यों मिला है, जीवन की सार्थकता जैसे शाश्वत प्रश्नों के उत्तर की तलाश करने की कोशिश में तीन अलग-अलग कहानियों का बहुत ही प्रयोगधर्मी और सार्थक संयोजन किया गया है ।

एक तरह से यह फिल्म क्रमश: तीन अलग-अलग विषयों और तीन एकदम अलग-अलग पृष्ठभूमियों को लेकर बनी है, लेकिन एक अंत:सूत्र इन तीनों को जोड़ता है, क्योंकि शाश्वत प्रश्नों के उत्तर भी शाश्वत ही तो होंगे!


#ShipofTheseus #AnandGandhi #film

No comments:

Post a Comment