आंकड़ों
के आधार पर कहें तो हर दस में से एक महिला ऐंडोमिट्रीयोसिस (Endometriosis)
की शिकार है । पेट के निचले हिस्से में अक्सर और असहनीय दर्द,
पीरियड्स के दौरान असहनीय दर्द, अनियमित
पीरियड्स, पीरियड्स में अधिक खून आना, सेक्स
के दौरान या इसके बाद दर्द का अनुभव करना ये सब ऐंडोमिट्रीयोसिस के लक्षण हैं ।
महिलाएं
अक्सर इन सब को नज़रअंदाज़
करती हैं और इसपर बात करने से कतराती हैं । लेकिन ऐली कैमर एक ऐसी ही महिला नहीं
हैं । 17 साल की उम्र में पहली बार उन्हें ये आभास
हुआ कि वो ऐंडोमिट्रीयोसिस की शिकार हैं । जिस दर्द और पीड़ा को उन्होंने भोगा,
उसे अपनी पेंटिंग्स के माध्यम से दुनिया भर के सामने लेकर आई हैं ।
जब से इन पेंटिंग्स को देखा है मन बहुत विचलित है ।
हम
एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां पीरियड्स तक पर खुलकर बात नहीं की जाती वहां इस
बीमारी को लेकर कितनी महिलाएं जागरुक होंगी??
इस
बीमारी का कोई इलाज नहीं है जीवन भर ये दर्द आपके साथ रहता है। इसी के साथ आपको
जीना पड़ता है । कुछ सर्जरीज़, दवाईयों और
खान-पान की आदतों, खाने में प्रोटीन और विटामिन का भरपूर
ध्यान रखकर ही आप इस बीमारी से लड़ने की ताकत हासिल कर सकती हैं। इसलिए खुद पर
ध्यान दीजिए । अपने दर्द को नज़रअंदाज़ मत कीजिए । जागरूक बनिए, खुलकर बिना किसी हिचक के अपनी दिक्कतों को शेयर कीजिए और सबसे बड़ी बात है
खुद से प्यार करिए ।
ऐली
को सलाम जिन्होंने अपने दर्द, अपनी पीड़ा
और अपने भोगे दुख को ऐसी जीवंत अभिव्यक्ति दी है ।
[एक फेसबुक पोस्ट
के माध्यम से मैं इस लिंक तक पहुंची । आप भी इस लिंक को विज़िट कर सकते हैं : https://metrouk2.files.wordpress.com/2017/07/dscf3087.jpg?quality=80&strip=all&strip=all ]
#Endometriosis #BeAware #DontBeHesitate #LoveYourBody #LoveYourLife # Ellie Kammer

No comments:
Post a Comment